- शहर में कहा से आ रहा चाइनीज मांझा, आनलाइन बिकने वाले मांझे पर कौन करेगा कार्यवाही
एसके सोनी
रायबरेली। जनपद में बिकने वाले चाइनीज़ मांझे पर कार्यवाही तभी होती है जब कोई मामला सामने आता है, बीते समय में हुई प्रभावी कार्यवाही के चलते फिर एक बार चाइनीज मांझा चर्चा में आ गया जब एक गार्ड इसका शिकार हो गया। जबकि पूर्व दो सालों में दर्जनों मामले प्रकाश में आये। छुटपुट मामले रोड पर होते रहते है लेकिन अब ज्यादा मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद ही प्रशाशन भी हरकत में आता है।
7 जनवरी के इस साल के प्रथम माह में चाइनीज़ मांझे का शिकार हुए निफ्ट के सिक्योरिटी गार्ड राजेश कुमार सिंह जो शहर के सारस चौराहे पर उस वक्त चाइनीज़ मांझे का शिकार हो गये ज़ब अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। उधर जिला प्रशासन और पुलिस समय समय पर पतंग और मांझो की दुकान पर छापेमारी करती रहती है जिसके चलते दूकानदारों ने भी इसे रखना बंद कर दिया है।
वही दूकानदारों का कहना है कि चाइनीज़ मांझा प्रतिबंधित होने के चलते और लोगों को नुकसान पहुँचने के कारण वह लोग इसे बिलकुल नहीं रखते हैं। हालांकि दुकानदार भले इसे न रखते हों लेकिन ऑनलाइन यह धड़ल्ले से बिक रहा है। उधर पुलिस का कहना है कि चाइनीज़ मांझा प्रतिबंधित है इसलिए समय समय पर प्रशासन के साथ मिलकर छापेमारी करते हैं।
क्या कहते है अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा
एडिशनल एसपी से बात की तो उन्होंने कहा कि मांझे से अगर कोई कटता है तो बीएनएस की धाराओं में मुकदमा भी दर्ज करा सकता है।