22 दिन बाद विदेश से शव गांव पहुंचने पर रोते बिलखते परिजन, सऊदी अरब से युवक का शव पहुंचने पर कोहराम

22 दिन बाद विदेश से शव गांव पहुंचने पर रोते बिलखते परिजन

अरब से युवक का शव पहुंचने पर कोहराम
सऊदी अरब में वेल्डिग का कार्य कर रहे युवक के सिर में लोहे की रॉड गिरने से मौत हो गई थी। परिजन प्रशासन से लगातार शव मंगवाने की मांग कर रहे थे। 22 दिन शुक्रवार दोपहर शव गांव पहुंचते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। परिजन ने शव शुक्लागंज पकके घाट में अंतिम संस्कार कर दिया। अजगैन कोतवाली क्षेत्र कोट झलोतर गांव के रहने वाले छेदीलाल विश्वकर्मा का अड़तीस वर्षीय बेटा मोहन तीन साल से सऊदी अरब की एक फैव्ट्री में वेल्डिंग का काम करता था। 6 सितंबर शुक्रवार को वेल्डिं का कार्य करते समय युवक के सिर पर लोहे की रॉड गिरने से घायल हो गया था। घायल को अन्य मजदूर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

मानवाधिकार मीडिया
उन्नाव ब्यूरो चीफ
सुधीर गौड़

Share