✍🏻 ब्यूरो रिपोर्ट- आमिर हसन सिद्दीकी
बलरामपुर। अपर स्वास्थ्य निदेशक देवीपाटन मंडल जयंत कुमार व मण्डलीय कार्यक्रम प्रबंधक राहुल पटेल द्वारा संयुक्त रूप से शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महदेईया बाजार का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया।
इस दौरान पीएचसी में उपलब्ध दवाओं के स्टॉक को चेक किया। साथ ही साथ मौसम परिवर्तन को लेकर बढ़ रहे मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा देने का सख्त निर्देश जारी किया। पीएचसी के लेबर रूम व कर्मचारी आवास का निरीक्षण किया। अपर निदेशक ने दवाओं के स्टॉक को चेक करते हुए दिशा निर्देश जारी किया। कहा कि शासन द्वारा उपलब्ध सभी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मरीजों को हर हाल में मिलना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अपर निदेशक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मिली कमियों के संबंध में सीएमओ को निर्देशित कर दिया गया है। ख़राब पड़े वॉटर कूलर व हेल्थ एटीएम को जल्द से जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए गए है। नवनिर्मित सीएचसी भवन के अधूरे पड़े कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश ज़ेई को दिए गए है। बताया कि शीघ्र ही चिकित्सकों व कर्मचारियों की तैनाती कर सीएचसी का संचालन कराया जाएगा।