झांसी महानगर: सिपरी बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी की बाइक सहित शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया

चोरी की बाइक सहित शातिर चोर को गिरफ्तार किया

झाँसी जिले में थाना सीपरी बाजार पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर समय 12.27 बजे करारी से सारमऊ गाँव के लिए जाने वाले रास्ते पर रेलवे अण्डर पास पार करके नहर की पुलिया पर से थाना सीपरी बाजार झाँसी से वाहन चोर आरोपी उमेश कुशवाहा पुत्र राकेश कुशवाहा निवासी ग्राम जखौरिया थाना सोनागिर जनपद दतिया मवर्ष 19 उम्र करीब 0प्र0 को गिरफ्तार किया गया और सचिन कुशवाहा पुत्र राकेश कुशवाहा निवासी ग्राम जखौरिया थाना सोनागिर जनपद दतिया म०प्र० उम्र करीब 22 वर्ष फरार भागने में सफल रहा पकड़ी गई गाड़ियों का विवरण इस प्रकार से है एचएफ डीलक्स एम.पी 32एम एच 2966 और एच एफ डीलक्स रंग काला एम.पी 32एम जी 0320 है गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र0नि0 आनंद कुमार सिंह थाना सीपरी बाजार उ0नि0 शिवसागर सिंह उ0नि0 श्री दीपक कुमार का0 621 सूरज कुमार का0 868 पंकज चाहर है।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।

Share