झांसी महानगर:जीआरपी अनुभाग झाँसी से कुल-428.32 किलो ग्राम गांजा,825ग्राम नशीला पाउडर व 235 नशीली गोली का विनष्टीकरण किया

 

थाना जीआरपी झांसी अनुभाग झांसी

दिनांक 31.01.2025

जीआरपी अनुभाग झाँसी से कुल-428.32 किलो ग्राम गांजा,825ग्राम नशीला पाउडर व 235 नशीली गोली का विनष्टीकरण

झांसी। विशेष पुलिस महानिदेशक, कानून एंव व्यवस्था /अपराध,उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं पुलिस महानिरीक्षक एण्टीनारकोटिक्स टाक्स फोर्स उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग झाँसी के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक रेलवे/ नोडल अधिकारी अनुभाग झाँसी के नेतृत्व में दिनाँक 25.01.25 से 31.01.25 तक चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मादक पदार्थ माल अधिग्रहण,भण्डारण/विनष्टीकरण तथा न्यायिक पर्यवेक्षण के सम्बन्ध में जिला स्तरीय समिति माल विनष्टीकरण जनपदीय कमेटी, झाँसी,जालौन,ललितपुर की मौजूदगी में रेलवे अनुभाग झाँसी से सम्बन्धित जनपदीय टीम झाँसी द्वारा 428.32 किलोग्राम गांजा व 220 नशीला गोली एवं 90 ग्राम नशीला पाउडर तथा जनपदीय टीम जालौन द्वारा 525 ग्राम नशीला पाउडर व 15 नशीली गोली एवं जनपदीय टीम ललितपुर टीम द्वारा 210 ग्राम नशीला पाउडर का विनष्टीकरण किया गया । इस प्रकार रेलवे अनुभाग झाँसी से कुल-428.32 किलो ग्राम गांजा,825ग्राम नशीला पाउडर व 235 नशीली गोली का विनष्टीकरण नियमानुसार जनपदीय टीमों द्वारा किया गया ।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।

Share