[ad_1]
-आयुक्त झाँसी मण्डल एवं डीआईजी झाँसी द्वारा ट्रेनों के निर्बाध संचालन हेतु मण्डलीय समीक्षा बैठक आहूत कर सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
“GRP/जनपदीय पुलिस/UP-112 को रेलवे ट्रैक अवरोध, पत्थरबाजी, घटनाओं की रोकथाम व रेल दुर्घटनाओं पर त्वरित राहत आदि कार्यवाही एवं बेहतर समन्वय की रूपरेखा तैयार की गई एवं निर्देश दिये गये एवं शीघ्र ही सभी रेलवे ट्रैक के पास के गांव के प्रधानों की मीटिंग करने के लिए भी आदेशित किया”
आनन्द बॉबी चावला
झांसी। मण्डलायुक्त झाँसी विमल कुमार दुबे एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र झाँसी, कलानिधि नैथानी द्वारा शासन की मंशानुरूप एवं उच्चाधिकारियों के निर्देश के अनुपालन में आज दिनांक 23-09-2024 को मण्डलीय समीक्षा बैठक आहूत कर ट्रेनों के निर्बाध संचालन हेतु GRP/जनपदीय पुलिस/UP-112 को रेलवे ट्रैक अवरोध, पत्थरबाजी, घटनाओं की रोकथाम पर अवांछ्नीय तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही व रेल दुर्घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही के दिये निर्देश दिए गये।
रेलवे ट्रैक के आसपास पड़ने वाले ग्राम/मोहल्लों की समीक्षा कराकर ग्राम प्रधानों/पार्षदों व महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सूची तैयार कर रेलवे ग्राम सुरक्षा समिति गठित करने के निर्देश दिए गये। विगत 10 वर्षो में रेलवे पटरियों स्टेशनों से सम्बन्धित घटित घटनाओं की समीक्षा करते हुए संवेदनशील हॉट स्पॉट स्थानों का चिन्हीकरण कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।रेलवे ट्रैक अवरोध/पत्थरबाजी घटनाओं पर जीआरपी/जनपदीय पुलिस थानों में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर प्रकाश में आये अभियुक्तों की हिस्ट्रशीट खोलकर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गये।
रन ओवर/रेलवे दुर्घटना से रेलवे ट्रैक पर अवरोध उत्पन्न होने की सूचना पर तत्काल यूपी-112/स्थानीय थाना पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर रेलवे ट्रैक से अवरोध हटाने हेतु नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए गये। रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाने हेतु पुलिस सहयोग की मांग किये जाने पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु समुचित पुलिस बल उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए गये।
[ad_2]
Source link