
दिनांक 24 मई 2025
तहसील सदर के ग्राम अमरपुर में आंधी तूफान से तीन शेड गिरने से हुई जनहानि
कुमारी अंजली पुत्री श्री हरिराम, निवासी ग्राम अमरपुर उम्र 11 वर्ष की हुई मृत्यु, स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड से बैंक खाते में हस्तांतरित की 04 लाख की धन राशि
वर्षा और बिजली कड़कने पर घरों में सुरक्षित रहें और सतर्क रहें, दुर्घटना की जानकारी तत्काल कंट्रोल रूम को दे।
झांसी जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने जनपद में लगातार आंधी-तूफ़ान, बारिश एवं आकाशीय बिजली गिरने का मौसम चल रहा है, विकासखण्ड बबीना के ग्राम अमरपुर में आकाशीय बिजली गिरने के कारण एक घटना संज्ञान में आयी है। जिलाधिकारी ने तत्काल प्रकरण की जानकारी लेते हुए सहायता राशि दिए जाने के निर्देश दिए,जिसमें आज देवी आपदा के अंतर्गत 04 लाख रुपये की सहायता राशि मृतक के पिता के बैंक खाते में हस्तांतरित कर दी गई है।
प्रकरण की जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार, रक्सा ने बताया कि दिनांक 22.05.2025 को रात्री में आये तेज आंधी / तूफान के कारण ग्राम अमरपुर में कुमारी अंजली पुत्री हरीराम उम्र लगभग 11 वर्ष निवासी ग्राम अमरपुर की रात को छत पर सोते समय सीमेन्ट का टीन शेड अंजली के ऊपर गिर जाने के कारण मृत्यु हो गयी। उक्त के संबंध में ग्रामवासियों द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 21.05.2025 को रात्री में कुमारी अंजली पुत्री हरीराम छत पर सो रही थी। उसी दौरान आये आंधी / तूफान के कारण छत पर लगा सीमेन्ट, का टीन शेड उड़कर अंजली के ऊपर गिर गया। जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अनुसार अंजली की मृत्यु सिर में आई चोटों के कारण हुयी है। अतः उक्त प्रकरण दैवीय आपदा के अन्तर्गत आता है। जिनकी क्षतिपूर्ति हेतु प्रभावित व्यक्ति मृतका के पिता श्री हरीराम पुत्र पींना निवासी ग्राम अमरपुर तहसील व जिला झांसी को दैवीय आपदा अन्तर्गत सहायता दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। जिसे आज जिलाधिकारी के निर्देश पर कुल धनराशि 4,00,000 ₹ मृतक के पिता के बैंक खाते में हस्तांतरित कर दी गई है।
जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों से कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश के मौसम विभाग द्वारा लगातार क्षेत्र में आंधी-तूफान/ बारिश की चेतावनी दी जा रही है। इसको दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र में आंधी-तूफान, बारिश एवं आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं से प्रभावित पीड़ित व्यक्तियों/परिवार को निर्धारित मानक के अनुसार तत्काल राहत वितरित किए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जनपद में
आकाशीय बिजली,आँधी-तूफान एवं बारिश से हुए नुकसान पर सतत दृष्टि बनाए रखें और घटना की तत्काल जानकारी देना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।