19 मई को सद्बुद्धि यज्ञ, 25 को पुतला दहन का ऐलान।
नौतनवा (महराजगंज)(आज) उपनिबंधक नौतनवा को हटाने की मांग को लेकर तहसील परिसर में जारी अनिश्चितकालीन अनशन अब तेज हो गया है। किसान नेता एवं अधिवक्ता नागेन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन के पांचवें दिन अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर प्रशासन पर दबाव बढ़ा दिया है।
नागेन्द्र शुक्ला एडवोकेट ने अनशन के पांचवें दिन अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि उपनिबंधक से जुड़ी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 19 मई को दोपहर 1 बजे तहसील गेट पर ‘सद्बुद्धि यज्ञ’ आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 25 मई को एक विशाल जनसभा कर उपनिबंधक का पुतला दहन किया जाएगा।
गौरतलब है कि यह अनशन 12 मई से लगातार चल रहा है और जिले के विभिन्न अधिवक्ता संघों ने समर्थन पत्र भेजकर आंदोलन को और गति दी है। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।