संतरे से भरा ट्रक पलटा,चालक व क्लीनर गंभीर रूप से घायल

झांसी। शिवपुरी रक्सा हाइवे पर संतरे से भरा ट्रक ट्रक पलट गया। जिससे उसमें सवार चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। वही ट्रक पलटने से संतरे सड़कों पर फैल गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने संतरों की सुरक्षा करते हुए घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया। जानकारी के मुताबिक शिवपुरी से झांसी की ओर आ रहा ट्रक संख्या यूपी 77 at 8786 संतरे से भरा हुआ था। जैसे ही ट्रक शिवपुरी रोड पर ग्राम सिजवाहा के पास किसी वाहन को ओवर टैक कर रहा था तभी अचानक पलट कर जमीन पर गिर गया। जिससे ट्रक में सवार चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए साथ ही ट्रक में भरे संतरे जमीन पर बिखर गए। संतरे जमीन पर गिरते ही लोग लूटने लगे। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया साथ ही संतरों की सुरक्षा में पुलिस ने चारों ओर से घेरा बनाकर सुरक्षा की।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।