दिनांक-21-01-2025
महाकुंभ-2025 के दृष्टिगत यात्रियों के आवागमन हेतु रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि सार्वजनिक स्थानों पर समुचित पुलिस प्रबंध व कानून/यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के निर्देश
आगामी त्योहारों, गणतन्त्र दिवस के दृष्टिगत रेंज के सभी जनपदों में भीड़भाड़ वाले इलाके, होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, नाका, बार्डर आदि स्थानों पर निरन्तर सघन चेकिंग के निर्देश
06 माह से अधिक लंबित विवेचनाओं की समीक्षा कराकर साक्ष्य एवं सत्यता के आधार पर शीघ्र निस्तारण कराने के दिए निर्देश
जघन्य/महिलाओं/बच्चों से सम्बन्धित अपराध/गम्भीर अपराधों तथा संगठित अपराधों में संलिप्त अपराधियों विरूद्ध एचएस/गुण्डा/गैंगेस्टर आदि की प्रभावी कार्यवाही कर रखें निगरानी’
जमानत पर छूटे अपराधियों की सक्रियता का सत्यापन कराकर उनपर निरन्तर निगरानी कराने के निर्देश
रेन्ज के समस्त जनपद प्रभारी/अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी प्रतिदिन प्रातः 10.00 बजे से कार्यालय में बैठकर जन सुनवाई करना सुनिश्चित करें
जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगवायें जायें सीसीटीवी कैमरें
अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं, अनुशासनहीन पुलिस कार्मियों पर करें विभागीय कार्यवाही -डीआईजी
आज दिनांक 21-01-2025 को *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी श्री केशव कुमार चैधरी महोदय* द्वारा रेंज के जनपद झांसी, जालौन, ललितपुर जनपद प्रभारियों एवं पुलिस अधीक्षक GRP अनुभाग झाँसी के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक आहूत की गयी। जिसमें जघन्य/महिलाओं/बच्चों से सम्बन्धित अपराधों/सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों आदि की समीक्षा कर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाकर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा प्रयागराज महाकुंभ के दृष्टिगत यात्रियों के आवागमन हेतु रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि सार्वजनिक स्थानों पर उचित पुलिस प्रबंध करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये, इसके साथ ही आगामी त्योहारों, गणतन्त्र दिवस के दृष्टिगत रेंज के सभी जनपदों में भीड़भाड़ वाले इलाके, होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, नाका, बार्डर आदि स्थानों पर निरन्तर सघन चेकिंग के निर्देश दिए गये है।
अनुशासनहीनता करने वाले पुलिस कर्मियों पर करें विभागीय कार्यवाही-
विगत दिनों में प्रकाश में आए पुलिस कर्मियों के आपस में वाद विवाद से पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है, रेंज के जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अनुशासन पुलिस विभाग की रीढ़ की हड्डी है। इसी से फोर्स का मनोबल बढ़ता है। पुलिस बल में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, साथ ही भविष्य में इस तरह के कदाचार की पुनरावृत्ति न हो, जो भी पुलिसकर्मी अनुशासन तोड़ने की कोशिश करेगा, उसके विरूद्ध विभागीय दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाये।
अपराधियों के विरूद्ध करें प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही-
हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार व अन्य संगीन अपराधों की समीक्षा की गयी तथा अपराधों को रोकने व अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही किये जाने, अपराधियों के विरूद्ध अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करने, महिला सम्बन्धी अपराधों, पाक्सो एक्ट एवं SC/ST के मामलो में की गयी कार्यवाही की समीक्षा के उपरान्त अभियुक्तों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए हैं।
टीमें बनाकर पुरस्कार घोषित अपराधियों को करें गिरफ्तार-
जनपद प्रभारियों को थानों में लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर गुणवत्ता युक्त निस्तारण, वांछित अपराधियों, पुरूस्कार घोषित अपराधियों की शीघ्रातिशीघ्र टीमें बनाकर गिरफ्तारी किये जाने, माफियाओं, टॉप-10 अपराधियों, व कुख्यात अपराधियों की समीक्षा कर उनके विरूद्ध NSA, गैंगस्टर व 14 (1) गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये है। जिन मामलों में अपराधियों की सम्पत्ति कुर्क की गयी है। वह पुनः अपराधियों द्वारा खुर्द-बुर्द किया जाता है, तो इसे गंभीरता से लेते हुये उनके विरुद्ध कठोर वैद्यानिक कार्यवाही के साथ-साथ गैंगेस्टर की कार्यवाही की जाए।
हॉट स्पाट चिन्हित कर पिकेट की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश –
जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया की शीतकालीन सत्र में चोरी एवं नकबजनी की घटनाएं घटित होने की आशंका बनी रहती है अतः पर्याप्त गस्त एवं हॉट स्पाट चिन्हित कर पिकेट की व्यवस्था के साथ ही साथ निरन्तर पैदल गस्त एवं चेकिंग अभियान जारी रखने के निर्देश दिये गये।
जमानत पर छूटे अपराधियों का करायें डोर टू डोर सत्यापन-
रेंज के जनपदों में लुटेरे, अवैध शराब व पशु तस्करों ,पेशेवर अपराधियो/संम्पत्ति संबन्धी अपराधों में पिछले 10 वर्ष के प्रकाश में आये/संलिप्त अपराधियों की सूची तैयार कर उनका सत्यापन करा लिया जाये यदि वे वर्तमान में अपराधों में संलिप्त है, उनको संक्रिय अपराधियों की सूची में लाकर उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही प्रभावी ढंग से की जाये। साथ ही साथ विगत 02 वर्षों से शरीर सम्बन्धी/संम्पत्ति संबन्धी अपराधों में जमानत पर छूटे अपराधियों का अनिवार्य रूप से डोर टू डोर सत्यापन अभियान चलाया जाये तथा सक्रिय दुर्दांत अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही के साथ ही उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
अवैध शराब के परिवहन में लिप्त वाहनों को किया जाए जब्त-
जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने नेतृत्व में अवैध शराब से संबधित अपराधियों/गैंगों एवं संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के साथ-साथ गुण्डा, गैगेस्टर, 14 (1) गैग0 एक्ट के अन्तर्गत सम्पत्ति जब्तीकरण व अवैध शराब के परिवहन में लिप्त वाहनों को भी जब्त करने की कार्यवाही की जाये।
जनपदों में गोवध/पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अन्तर्गत संलिप्त सभी अपराधियों के विरूद्व प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही यथा एनएसए/गैंगस्टर किये जाने, जनपद प्रभारियों को अवैध खनन पूर्णतः प्रतिबन्धित करने हेतु जिला अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुये टीमें गठित कर प्रभावी कार्यवाही करने, संलिप्त व्यक्तियों की छानबीन कर कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही गोवध/पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अन्तर्गत संलिप्त सभी अपराधियों के विरूद्व प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने व NSA/गैंगस्टर के तहत कार्यवाही किये जाने के कड़े निर्देश दिए हैं।
महिला/बालिकाओं सम्बन्धी अपराधों में त्वरित कार्यवाही के निर्देश-
नियमित रूप से फुट पेट्रोलिंग एंव एंटी रोमियो स्कॉड व शक्ति मोबाईल को भ्रमणशील रखा जाये, महिला अपराध के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही की जाये एंव महिला सम्बन्धी लंम्बित अपराधों का त्वरित गति से निष्पक्षतापूर्वक निस्तारण कराया जाये तथा महिला सशक्तिकरण एवं उनकी सुरक्षा/सहायता हेतु उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित “मिशन शक्ति” अभियान के क्रम में महिला बीट अधिकारी ‘शक्ति दीदी’ द्वारा सार्वजनिक स्थानों/कस्बों/गावों में चैपाल लगाकर तथा स्कूल/कालेजों में जाकर उन्हें जागरूक करते हुए उनकी हर सम्भव सहायता उपलब्ध करायी जाए।
शासन के निर्देशानुसार चिन्हित अपराधों में दोषियों को मा0 न्यायालय से सजा दिलाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान “आपरेशन कन्विक्शन” के अंतर्गत मानिटरिगं सेल अभियोजन से समन्वय स्थापित कर प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को अविलंब व अधिकतम सजा दिलाई जा सके।
नियमित रूप से करें जन सुनवाई-
रेन्ज के सभी जनपद प्रभारी/अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी प्रातः 10.00 बजे से कार्यालय में बैठकर जन सुनवाई करना सुनिश्चित करें तथा थाने पर पहुंचने वाले प्रत्येक फरियादी से अच्छा व्यवहार करें तथा महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों की प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई करना सुनिश्चित करें। IGRS पोर्टल पर लम्बित शिकायतों का उचित, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के साथ ही साथ आवेदकों से शत प्रतिशत फीडबैक लेने को निर्देशित किया।
अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों के विरुद्ध धारा 107 BNSS के तहत कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
नाबालिक बच्चों/गुमशुदाओं/अपहृताओं की सकुशल/शीघ्र बरामदगी हेतु टीमें गठित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। पोस्टमार्टम/पंचायतनामा रजिस्टर को अध्यावधिक कर गुमशुदाओं के डाटा मिलान हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।
सर्दी के मौसम में होने वाले अपराधों के सन्दर्भ में पूर्व में हुए अपराधों के तरीकों का विश्लेषण करके रणनीति बनाकर (पिकेट/गश्त/PRV) में पर्याप्त पुलिस बल को तैनात करें।
सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों को जागरुक करने, यातायात नियमों का पालन हेतु निरन्तर चेकिंग के साथ ही दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों का चिन्हीकरण कर साईन बोर्ड/ब्लिंकिंग लाइट लगवाने का प्रबंध करायें।
सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों पर सतत निगरानी की जाए। किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्टों के प्राप्त होने पर उच्चाधिकारियों को संज्ञानित करते हुए तत्काल प्रभाव से उसका खंडन किया जाए ।
वर्तमान समय में साइबर ठग नये नये तरीके अपनाकर अपराधों को अंजाम दे रहें है, ऐसे अपराध जैसे डिज़िटल अरेस्ट, स्क्रीन शेयरिंग, किसी पुलिस अधिकारी की जांच के नाम पर, केवाईसी अपडेट्स आदि की जानकारी रखने के साथ ही किसी के साथ साइबर अपराध घटित हो जाने पर तत्काल स्थानीय पुलिस/साइबर थाना अथवा 1930 पर तत्काल सूचना देने हेतु जागरूक करें।
गोष्ठी के दौरान जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सीसीटीवे कैमरे लगवाने हेतु क्षेत्राधिकारी/थानाप्रभारियों द्वारा क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, पंचायतों, व्यापारियों आदि के जनसहयोग से CCTV कैमरों को अधिष्ठापित कराने हेतु निर्देशित किया गया।
डीआईजी महोदय द्वारा रेंज के सभी पुलिसकर्मियों को उच्चकोटि का अनुशासन बनाये रखने एवं पूर्ण मनोयोग के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए है।
साईबर क्राइम से संबंधित शिकायतों का उचित, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाये ,साईबर वॉलिटियर, डिजिटल वॉरियर का सत्यापन करके आवश्यक कदम उठाएं। ई साक्ष्य के अंतर्गत शत-प्रतिशत अपलोडिंग और फीडिंग की कार्यवाही की जाये।
अपराध समीक्षा बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी सुधा सिंह, पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ दुर्गेश कुमार, पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक, पुलिस अधीक्षक रेलवे GRP विपुल श्रीवास्तव, JD श्री देशराज मिश्र, ZO आर.के. सिंह, C.O.L.I.U. अनिल कुमार पाण्डेय, A.R.O. (रेडियो) श्री प्रदीप कुमार आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।
टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।