नौतनवां/महराजगंज (आज): नौतनवां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गैस गोदाम के पीछे से एक पिकअप में नेपाल से अवैध रूप से लाई जा रही 98 बोरी ब्लैक राइस बरामद की। पुलिस ने मौके पर से तस्करी में इस्तेमाल पिकअप UP 56 AT 9542और सुलेमान पुत्र रहमान, निवासी बरगदवा बाजार, थाना बरगदवा को पकड़ लिया। बरामद काले चावल को कानूनी कार्रवाई के तहत कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नेपाल से अवैध तरीके से आ रहे ब्लैक राइस को पकड़ कर कस्टम अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।