झांसी महानगर:बंगरा और बमौर मास्टर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में

बंगरा और बमौर मास्टर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में

अमरदीप व जितेंद्र बने प्लेयर ऑफ द मैच

झांसी! बंगरा और बमौर की टी आर एन एस वर्ल्ड स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड पर चल रही मास्टर प्रीमियर लीग सीजन 7 के फाइनल में पहुंच गई प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में बंगरा ने मोंठ को 8 विकेट से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई।
मोंठ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 106 रन बनाए। मोंठ की ओर से अजय प्रजापति ने 28 व विकास गुप्ता ने 19 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए बंगरा की ओर से ज्ञानेंद्र यादव व शिवम निरंजन ने 3–3 विकेट, अमरदीप व अरविंद राजपूत ने 2–2 विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगरा टीम ने अनिल बबेले 43, अमरदीप 34 व रोहित सेन के 21 रनों की मदद से आसानी से 15 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 8 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया।
मोंठ की ओर से गेंदबाजी करते हुए डॉ. देवेंद्र यादव व महेंद्र यादव ने 1–1 विकेट लिया।
मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए अमरदीप बाजपेई को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।

Share