मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट का उद्देश्य बिरादरी को समाज के मुख्यधारा में लाने का प्रयास हैं:-रियाजुद्दीन
लकी मैरेज हाल में एमडब्लूटी की सातवीं स्थापना दिवस का हुआ अयोजन,इस दौरान संस्था द्वारा एक किताब (मनिहार मिशन) का उद्घाटन किया गया। गोरखपुर/तिवारीपुर: मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट, जोकि मनिहार बिरादरी की प्रगति और विकास के लिए समर्पित संस्था है, ने अपने गठन के मात्र सात वर्षों में उल्लेखनीय पहचान बनाई है। यह ट्रस्ट बिरादरी के जरूरतमंद लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। संस्था का उद्देश्य न केवल समाज में अपनी बिरादरी की स्थिति को सुदृढ़ करना है, बल्कि उसे समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए ठोस कदम उठाना भी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के महासचिव इंजीनियर रियाजुद्दीन मनिहार ने अपने उद्देश्यों को साझा किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा, आर्थिक सशक्तिकरण और सामाजिक जागरूकता के माध्यम से बिरादरी को प्रगति की ओर अग्रसर किया जा सकता है। उन्होंने बिरादरी के सभी परिवारों से अपील की कि वे अपने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाएं, क्योंकि यह उनके उज्जवल भविष्य और समाज में उनके बेहतर स्थान की कुंजी है। कार्यक्रम में उपस्थित ट्रस्ट के सदस्य जावेद अहमद सिद्दीकी( पीसीएस) ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, “मनिहार बिरादरी आज समाज के कई क्षेत्रों में पीछे है। ट्रस्ट का उद्देश्य यही है कि बिरादरी के लोगों को समाज के हर स्तर पर समान अवसर मिलें और उन्हें सशक्त बनाया जा सके। ट्रस्ट अपने स्तर पर हर असंभव प्रयास करने को तैयार है, लेकिन इसके लिए पूरे समाज को भी एकजुट होकर सहयोग करना होगा।” कार्यक्रम के दौरान बिरादरी के कई प्रमुख लोग उपस्थित थे, जिन्होंने ट्रस्ट की गतिविधियों और उद्देश्यों की सराहना की। ट्रस्ट ने हाल ही में कई सामाजिक और आर्थिक सुधार कार्यक्रम चलाए हैं, जिनमें शिक्षा अभियान, स्वास्थ्य सुविधाएं, रोजगार के अवसर और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना शामिल है। इस संस्था के कार्यों से बिरादरी के लोगों में आत्मविश्वास और हौसला बढ़ा है। लोगों को यह विश्वास हुआ है कि अब उनके अधिकारों और जरूरतों की आवाज को एक मंच मिलेगा। ट्रस्ट के प्रयासों से न केवल परेशान लोगों को राहत मिली है, बल्कि बिरादरी में एकता और सहयोग का भी माहौल बना है। कार्यक्रम का समापन करते हुए,अब्दुल बाकी ने कहा कि समाज के हर वर्ग को आगे आकर इस मुहिम को सफल बनाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रस्ट की कोशिश है कि बिरादरी को शिक्षा, रोजगार और सामाजिक सम्मान के क्षेत्र में मजबूत किया जाए। मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यों से यह स्पष्ट है कि यदि सामूहिक प्रयास हो तो किसी भी समुदाय को विकास के मार्ग पर अग्रसर किया जा सकता है। बिरादरी के लोगों ने ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके साथ खड़े होने का वादा किया। इस आयोजन ने न केवल मनिहार बिरादरी को एक नई दिशा दी, बल्कि समाज के हर वर्ग को उनके उत्थान में सहयोग देने का संदेश भी दिया।