बच्चे हों अथवा बड़े चश्मा पाकर साफ़ दिखने से हुए प्रसन्न
झांसी।सनशाइन क्लब झांसी के तत्वावधान में डॉ कृष्ण मोहन अग्रवाल की अध्यक्षता , डॉ मेजर एम सी अग्रवाल के दिशा निर्देशन , संस्थापक अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य व विशाल गुप्ता के संयोजन में लॉर्ड महाकालेश्वर इण्टर कॉलेज बड़ा गांव गेट बाहर आज निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवम चश्मा वितरण शिविर सम्पन्न हुआ।
आरम्भ में पूर्व अध्यक्ष संजय लिखधारी , वीरेन्द्र डालमिया , विशाल गुप्ता , हेमन्त अग्रवाल सन्जना गुप्ता , संजना अग्रवाल व अशोक अग्रवाल काका के साथ अध्यक्ष डॉ कृष्ण मोहन अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। तत्पश्चात टेक्निकल हेमंत जी द्वारा उपस्थित जन के नेत्रों की जाँच कर उनके अनुरूप नम्बर के चश्में उनको वितरित किए। शिविर में 89 बच्चे महिला व पुरुषों द्वारा अपने नेत्रों की जाँच करायी गयी।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।