छिबरामऊ:नगर के गणपति लॉन में एकत्र हुए भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक कन्नौज को संबोधित ज्ञापन क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ ओंकारनाथ शर्मा को सौंपा।संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि उनके संगठन के पदाधिकारियों के साथ में अतिरिक्त निरीक्षक द्वारा अभद्रता की गई।पुलिस अधीक्षक को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए भाकियू के पदाधिकारी अमन यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि अतिरिक्त निरीक्षक समुदाय विशेष के लोगों का साथ देते हैं।वहीं भाकियू का यह पत्र सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।शहर वासियों ने पत्र पर चिंता जताते हुए कहा इससे शहर में जातिगत आपसी सौहार्द बिगड़ सकता है।इस तरह की भाषा शैली संगठन के पदाधिकारियों द्वारा इस्तेमाल करना अशोभनीय है।वहीं जब इस मामले में उच्चाधिकारियों से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि 1 नवंबर की शाम को कुछ दुकानदारों द्वारा तहसील जाने वाले रास्ते पर आतिशबाजी की दुकान लगाई गई थी जबकि आतिश बिक्री के लिए अस्थाई लाइसेंस सरकार के नियमानुसार तीन दिवस के लिए प्रदान किया गया था।एक व्यक्ति जो पुलिस कर्मियों के मना करने बाबजूद भी दुकान लगा रहा था उसे रोका गया।अतिरिक्त निरीक्षक चन्द्र प्रकाश तिवारी के मना करने के बाद भी एक व्यक्ति जो शराब के नशे में था उनके साथ अभद्रता करने लगा जिस पर पुलिस ने नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करते हुए उसका चालन किया।जिससे बौखलाए लोगों ने इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा है।उच्चाधिकारियों का कहना है कि असामाजिक तत्वों पर कानूनी कार्यवाही करने का मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का आदेश है और इस तरह की वैधानिक कार्यवाही की जाती रहेगी।
फोटो:गणपति लॉन में एकत्र भाकियू पदाधिकारी व अन्य।