झांसी महानगर:थाना जीआरपी महोबा पुलिस द्वारा 02 नाबालिग (बालक) को भिक्षावृत्ति से अवमुक्त कराकर चाइल्ड केयर को सुपुर्द किया गया

राजकीय रेलवे पुलिस अनुभाग झाँसी
दिनांकः07.11.2024

थाना जीआरपी महोबा पुलिस द्वारा 02 नाबालिग (बालक) को भिक्षावृत्ति से अवमुक्त कराकर चाइल्ड केयर को सुपुर्द किया गया ।

झांसी। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ, प्रकाश डी के आदेशानुसार,  पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज,  राहुल राज के मार्गदर्शन, विपुल कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक रेलवे, झाँसी के निर्देशन में, नईम खाँन मंसूरी पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झाँसी के निकट पर्यवेक्षण में थाना जीआरपी महोबा द्वारा दिनांक 07.11.2024 को जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी महोबा, प्रभारी निरीक्षक थाना AHT जनपद महोबा, चाइल्ड हेल्प लाइन महोबा , थानाध्यक्ष जीआरपी महोबा, आरपीएफ के उ0नि0 व थानाध्यक्ष महिला थाना जनपद महोबा द्वारा संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन महोबा में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान प्लेटफार्म नं0 1 पर 02 बच्चों को भिक्षावृत्ति करते पाये जाने पर रेस्क्यू किया गया । दोनो बच्चों को नियमानुसार चाइल्ड हेल्पलाइन महोबा की टीम द्वारा अपनी सुपुर्दगी में लेकर अग्रिम कार्यवाही हेतु ले जाया गया ।

*बरामद करने वाली पुलिस टीमः-*

1- थानाध्यक्ष श्री रणविजय बहादुर सिंह थाना जीआरपी महोबा अनुभाग झाँसी ।
2- हे0का0 नीरज नायक थाना जीआरपी महोबा अनुभाग झाँसी ।
3-म0कां0 मीना देवी थाना जीआरपी महोबा अनुभाग झाँसी ।

टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।

Share