सुनील यादव संवाददाता(लखनऊ)-नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर गोमती तट व घाटों पर तैयारियां तेज हैं। लखनऊ भी सभी घाटों पर छठ पूजन को लेकर लोगों ने घाट की साफ-सफाई की। वहीं, गोमती नदी व नहर किनारे उमड़ने वाले आस्था के सैलाब को देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन ने भी सारी तैयारियों को लेकर कमर कसी है। महापौर, नगर विकास मंत्री व डीएम, एसपी ने घाटों का निरीक्षण किया। सभी घाटों पर साफ सफाई, लाइटिग, चूना व ब्लीचिग छिड़काव आदि कराने के लिए निर्देश भी दिया। डीएम ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से घाटों के सामने बैरीकेडिग की जाएगी। नाव व गोताखोर को भी अलर्ट मोड पर रखा जाएगा।
दीपावली के बाद छठ पूजा को लेकर बाजारों में रौनक है। क्योंकि पूजा की शुरुआत दो पहले चतुर्थी तिथि को नहाय-खाय से हो जाती है। मंगलवार को चतुर्थी होने से घाटों पर व्रती पहुंचे। जहां उन्होंने पूजन स्थल की साफ-सफाई की। घरों में भी सफाई व सजावट की गई। बुधवार पंचमी को खरना है। इस मौके पर व्रती दिनभर व्रत रहकर शाम को आहार में खीर गुड़ व साठी का चावल इस्तेमाल कर बनायी जाती है। खीर के अलावा खरना की पूजा में मूली व केला रखकर पूजा होती है। इसके बाद व्रती इसे बतौर प्रसाद ग्रहण करते हैं। छठी मइया को अर्घ्य देने के लिए आस्था का सैलाब 7 नवंबर की शाम गोमती नदी व नहर तीरे तट पर उमड़ेगा। पानी में उतर डूबते सूरज को व्रती अर्घ्य देंगे। इसके बाद 8 नवंबर यानी शुक्रवार की सुबह उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर वह व्रत तोड़िगी।
बाजारों में रौनक बढ़ी, खरीदारी तेज
छठ पूजा को लेकर शुरू हुए तैयारियों के बीच बाजारों में रौनक बढ़ गई है।सभी सजी दुकानों पर खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ शाम को ज्यादा दिख रही। पूजन सामग्री में पीतल एवं बांस के सूप, दउरा, गन्ना, नए वस्त्र, साड़ी, तरह-तरह के फल सहित आदि जरूरतों का सामान लोगों ने दुकानों से खरीदा।