झांसी।महिला एवं बाल विकास विभाग उ०प्र०द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के अंतर्गत जिला अधिकारी महोदय, झांसी, मुख्य विकास अधिकारी झांसी, एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी झांसी के निर्देशानुसार आज दिनांक 11/10/2024 को जनपद स्तर पर अंतर राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन चाइल्ड फोंडलिंग होम (शिशु विहार), निर्मला इंटर कालेज के पास नगरा झांसी, अंतर राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विशेष कन्या पूजन वा उनके लिए प्रसाद ग्रहण का आयोजन किया गया। सुरेन्द्र कुमार पटेल (जिला प्रोबेशन अधिकारी झांसी), वा सिस्टर कृपा और चाइल्ड लाइन टीम से सु०श्री० रोहिणी देवी यादव (प्रमर्शदाता) व रेखा करोठिया (केस वर्कर) जी के द्वारा कन्याओं को तिलक लगाकर चुन्नी उड़ाकर व प्रसाद वितरण कर कन्या पूजन किया गया। और जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया तथा उनको टोल फ्री नंबर 112, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098के बारे में भी बताया गया और उक्त कार्यक्रम में चाइल्ड फाउंडलिग होम (शिशु विहार) समस्त स्टाफ मौजूद रहा। और चाइल्ड हेल्प लाइन से आलोक कुमार (प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर), रोहाणी देवी यादव (प्रमर्शदता), रेखा करोठिया (केस वर्कर) पियूष पटेल (केस वर्कर) सोनू निगम (केस वर्कर) आदि उपस्थित रहें।
टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।