जिलाधिकारी ने मिशन शक्ति, दुर्गा पूजा एवं दशहरा, डेंगू, गौशालाओं के सम्बंध में समीक्षा बैठक की, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम सभागार में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस 03 अक्टूबर, 2024 के अवसर पर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन हेतु प्रारम्भ हो रहे मिशन शक्ति के पंचम चरण की तैयारियों के सम्बंध में कार्यशाला आयोजित की गयी।
कार्यशाला में जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान मा0 मुख्यमंत्री जी के मुख्य प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में से एक और यह मिशन शक्ति का पंचम चरण आज से 90 दिनों तक चलेगा। उन्होंने सभी कार्यालयाध्यक्षों से मिशन शक्ति अभियान को गम्भीरता से लेते हुए इससे सम्बंधित सभी कार्यक्रमों को आयोजित कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। साथ ही साथ प्रत्येक कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगो का प्रतिभाग कराया जाना सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
कार्यशाला में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सर्वजीत सिंह के द्वारा मिशन शक्ति अभियान हेतु विभागवार प्रस्तावित कार्ययोजना व रूपरेखा एवं प्रत्येक विभाग से सम्बंधित कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। उन्होंने गृह विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, युवा कल्याण विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा, नगर विकास विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, संस्कृति विभाग, पंचायतीराज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, राजस्व विभाग के मिशन शक्ति से सम्बंधित कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने दशहरा, दुर्गा पूजा व मूर्ति विसर्जन के दृष्टिगत सभी उपजिलाधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों को दुर्गा मंदिरों में व आस-पास विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था एवं रात्रिकालीन प्रकाश की व्यवस्था कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने सभी तालाबों में रैम्प, सीढ़ी, साफ-सफाई, सील्ट की सफाई कराये जाने के निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी ने डेंगू के केसों के दृष्टिगत नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से ग्राम प्रधानों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई, एण्टी लार्वा का छिड़काव, जल जमाव वाले स्थानों को चिन्हित कर जल निकासी की व्यवस्था कराये जाने व अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
जिलाधिकारी ने इसके पश्चात गौशालाओं में व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों के साथ अद्यतन उपलब्ध सुविधाओं व व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को उनके क्षेत्र से सम्बंधित गौशालाओं का प्रत्येक सप्ताह भ्रमण कर आख्या प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने वहां पर भूसा-चारा, पानी की उपलब्धता, ठण्ड के मौसम के दृष्टिगत पर्दा व अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने बीमार पशुओं को अलग रखकर उनकी देखभाल करने, दवाओं की उपलब्धता, ईयर टैगिंग को सुनिश्चित करते हुए प्रत्येक सप्ताह उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। बैठक में जिला विकास अधिकारी के द्वारा बताया गया कि यमुनापार में निराश्रित गौवंशों व गौशालाओं की संख्या अधिक है एवं कोरांव क्षेत्र स्थित गौशालाओं में पशुचिकित्सक व अन्य स्टॉफ की कमी है, जिसपर जिलाधिकारी ने नजदीकी क्षेत्र से चिकित्सक व स्टाफ को सम्बद्ध करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती पूजा मिश्रा, अपर जिलाधिकारी नगर श्री मदन कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री कुंवर पंकज, सभी उपजिलाधिकारी सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Share