राम से राष्ट्र की ओर हमें अपना कदम बढ़ाना है  (राजेंद्र मिश्रा)–प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

राम से राष्ट्र की ओर हमें अपना कदम बढ़ाना है  (राजेंद्र मिश्रा)  — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

भाजपा खुल्दाबाद मंडल की बैठक मंगल कार्यालय खुल्दाबाद में आयोजित की गई इस अवसर पर बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कार्यकर्ताओं को अब एक नई ऊर्जा के साथ खड़ा होना है और विकसित भारत के निर्माण के लिए राम से राष्ट्र की ओर हमें अपना कदम बढ़ाना है 

  जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि बैठक के माध्यम से आगामी जिला एवं मंडल कार्य समिति की बैठक की तैयारी करने की बात की गई

   बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने किया और इस अवसर महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र को श्री राम जी की तस्वीर देकर सम्मानित किया 

   बैठक का संचालन महामंत्री अपूर्वा चंद्रा ने किया 

   इस अवसर राजेश केसरवानी अनिल विश्वकर्मा कमल भाषण दिवाकर केसरवानी नवीन श्रीवास्तव मुन्ना शर्मा अजय मिश्रा अनिल चौरसिया विकास पांडे विजय पांडे अनिल सिंह अनु रावत धीरज कुशवाहा अनिकेत श्रीवास्तव शिवम केसरवानी अनुराग पांडे स्वप्निल केसरवानी सूरज कुमार जितेश कुमार गौरी शंकर पुनीत पांडे संजय केसरवानी दीनबंधु चटर्जी अनिल सेठ जुबेर खान दीपक केसरवानी शिव बाबू चौहान रूपेश सिंह धीरेंद्र सिंह आदि कार्यकर्ता रहे

Share