लोकसभा सामान्य चुनाव 2024 में शान्ति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत थाना वाल्टरगंज व एफएसटी टीम द्वारा संदिग्ध धनराशि को कागजात न मिलान होने पर सीज किया गया!

शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट

लोकसभा सामान्य चुनाव 2024 में शान्ति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत थाना वाल्टरगंज व एफएसटी टीम द्वारा संदिग्ध धनराशि को कागजात न मिलान होने पर सीज किया गया!

प्रभारी निरीक्षक वाल्टरगंज दिनेश चन्द चौधरी तथा स्टैटिक निगरानी के कार्यपालक मजिस्ट्रेट अरविन्द कुमार यादव मय पुलिस टीम व कैमरा मैन राहुल कुमार के साथ सामान्य लोक सभा निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के देईपार बैरियर पर संदिग्ध व्यक्तियों / वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि समय करीब 11.04 बजे एक दो पहिया TVS वाहन नं0- UP51AK2547 से दो व्यक्ति आ रहे थे, जिनके चेकिंग हेतु देईपार बैरियर के पास रूकवाया गया तो मोटरसाईकिल के पीछे बैठा व्यक्ति रामदास निवासी सल्टौआ जनपद बस्ती के पास काले रंग का बैग था । बैग में रखे सामान की चेकिंग हेतु खोलने के लिये कहा गया तो उसके बैग में कुल- 3,50,000 रूपया (तीन लाख पचास हजार रूपया) नगद बरामद हुआ। बरामद रूपये के सम्बन्ध में कागजात व रसीद दिखाने हेतु कहा गया तो नही दिखा सका। जिसके बाद उक्त धन को कब्जा में लेकर नियमानुसाकर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।

बरामदगी का विवरण-

  1. कुल- 350000 रूपया ।

बरामद करने वाली टीम-

  1. प्र0नि0 दिनेश चन्द चौधरी थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती
  2. अरविन्द कुमार यादव स्टैटिक निगरानी कार्यपालक मजस्ट्रेट
  3. उ0नि0 शिवपूजन प्रसाद थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती
  4. हे0का0 राकेश यादव थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती
  5. का0 अवधेश यादव थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती
  6. कैमरा मैन राहुल कुमार (पंचायत सहायक)
Share