देश की उन्नति के लिए भारत का नौजवान तकनीकी शिक्षा से जुड़े (महापौर गणेश केसरवानी)

देश की उन्नति के लिए भारत का नौजवान तकनीकी शिक्षा से जुड़े (महापौर गणेश केसरवानी)

महापौर गणेश केसरवानी ने स्मार्टफोन वितरण किया

6 फरवरी प्रयागराज, यमुनापार के करछना “सावित्री देवी महिला महाविद्यालय”  में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में महापौर गणेश केसरवानी ने

 इस अवसर पर  विद्यालय में उपस्थित छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया । और कहा कि देश की उन्नति के लिए देश का हर नौजवान तकनीकी शिक्षा से आप जुड़े

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक एवं भाजपा यमुनापार के जिला उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह पटेल  ,प्राचार्य  डॉ0 समीर श्रीवास्तव, पूर्व प्राचार्य  राम सेवक सिंह , असमानंद , साथ में राजेश केसरवानी, राजू पाठक  गिरीजेश मिश्रा  राजन शुक्ला , पार्षद मंचू सिंह मनीष केसरवानी आदि ।

Share