यातायात पुलिस ने की बसों की चेकिंग, की गई चालानी कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ़ रोहित काशवानी के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सीताराम के मार्गदर्शन में थाना यातायात टीकमगढ़ द्वारा दिनांक 30/12/2023 को बसों की चेकिंग कार्यवाही की गई जिसमे बस के सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे बीमा,परमिट, टैक्स ,फिटनेस आदि चेक किया गया साथ ही बस में अग्निशमन यंत्र एवं फर्स्ट एड बॉक्स की भी चैकिंग की गई। जिसमे बस क्रमांक MP 66 P 0247
, MP16 P 0246,MP 41 P 5577 में अग्निशमन यंत्र नही पाया गया जिससे मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 176/177 के तहत सभी बसों का 500रु का चालान काटा गया इसके अलावा बस क्रमांक MP 15P 0673 बिना वैध परमिट के मिली जिसपर धारा 66/192(A) के तहत 10,000 रु का चालान किया गया। चेकिंग कार्यवाही में सूबेदार आर्या पाराशर, प्र आर लतीफ खान, आर आदित्य द्विवेदी आर अवधेश यादव आर चालक आनंद चौरसिया उपस्थित रहे।
