कुडीला थाना क्षेत्र अंतर्गत निकाला गया फ्लैग मार्च, विश्वाश पर्ची का भी हुआ वितरण
विधानसभा चुनाव-2023
आदर्श आचार संहिता के तहत टीकमगढ जिले में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम के मार्गदर्शन में एसडीओपी के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुडीला ब्रजेश घोष की उपस्थिति में आज थाना कुडिला अंतर्गत एरिया डोमिनेशन हेतु टीकमगढ़ पुलिस, सीआईएसएफ के सशस्त्र जवानों की संयुक्त टीम के द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम
कुडीला, देरी, मलगुआ, चंदेरी, दोह, भानपुरा, में प्रभावी फ्लैग मार्च कर लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित कर विश्वास पर्ची, रेड कार्ड, यलो कार्ड, एवं ग्रीन कार्ड वितरित किए गए एवं निर्भीक होकर मतदान करने को बताया गया।