अग्रवाल समाज दमोह के द्वारा प्रत्येक माह के पहले मंगलवार को महाराजा अग्रसेन की महा आरती का आयोजन अग्रसेन चौक स्थित महाराजा अग्रसेन मंदिर में किया जाता है जिसके क्रम में 38 वी महा आरती का आयोजन किया गया महा आरती में सर्वप्रथम पंडित बृजेश/प्रीति पाठक के सानिध्य में भगवान श्री गणेश माता लक्ष्मी व महाराजा अग्रसेन का पूजन अर्चन किया गया इसके पश्चात महा आरती का आयोजन किया गया व प्रसाद वितरण किया गया महाआरती में मुख्य रूप से अग्रवाल समाज दमोह के अध्यक्ष रवि शंकर अग्रवाल ट्रस्ट अध्यक्ष जीवनलाल अग्रवाल सम्भागीय अध्यक्ष विकास अग्रवाल अग्रवाल जन जागरण समिति के अध्यक्ष स्वप्नेश अग्रवाल प्रभु नारायण अग्रवाल अधिवक्ता विनोद अग्रवाल राजबहादुर अग्रवाल नंदकिशोर अग्रवाल अनिमेष अग्रवाल नयन अग्रवाल प्रमिला सुमित्रा मायारानी कांति बबीताअर्चना नीतू पूर्वी अदिति आदित्य हर्ष सहित बड़ी संख्या में अग्रबन्धुओ की उपस्थिति रही