संवाददाता दीपक गर्ग की खास रिपोर्ट
अज्ञात कारणों से लगी आग में यंहा रखा डीजल पंप,सिंचाई पाइप,केबिल सहित कृषि उपकरण जलकर खाक हो गए

हटा /रनेह थाना क्षेत्र के मझगंवा अमान गांव में खेत मे बने एक कच्चे घर में आग लग गई,अज्ञात कारणों से लगी आग में यंहा रखा डीजल पंप,सिंचाई पाइप,केबिल सहित कृषि उपकरण जलकर खाक हो गए


,आग लगने की सूचना पर किसान हरगोविंद दुबे मौके पर पँहुचे आसपास के लोगो की मदद से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर नियंत्रण नही हो सका ,पीड़ित किसान ने आग घटना की सूचना रनेह थाना पुलिस को दी पुलिस ने आगजनी कायम कर जांच शुरू की,आग से करीब एक लाख के नुकसान की आशंका जताकर पीड़ित किसान ने आर्थिक मदद मुआवजे की मांग भी अधिकारियों से की है।


121गरीब किसान की कच्चे घर झोपड़ी में लगी आग, कृषि उपकरण जलकर हुए खाक, किसान आखिर क्या करता जब तक बुझाने की कोशिश की जब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया था