थाना उतरांव पुलिस टीम द्वारा चोरी के अभियोग का सफल अनावरण, 03 अभियुक्त गिरफ्तार तथा कब्जे से चोरी का 01 डेस्कटॉप, 01 केबल, 01 सोलर पैनल व 01 सी0सी0टी0वी0 कैमरा बरामद — अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज

थाना उतरांव पुलिस टीम द्वारा चोरी के अभियोग का सफल अनावरण, 03 अभियुक्त गिरफ्तार तथा कब्जे से चोरी का 01 डेस्कटॉप, 01 केबल, 01 सोलर पैनल व 01 सी0सी0टी0वी0 कैमरा बरामद — अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज

    थाना उतरांव पुलिस टीम द्वारा थाना उतरांव पर पंजीकृत मु0अ0सं0-184/2023 धारा-457/380 भा0द0सं0 से सम्बंधित अभियुक्तगण 1.चन्द्रजीत उर्फ मंगल पुत्र स्व0 अमृतलाल, उम्र करीब 24 वर्ष  2. शैलेन्द्र कुमार पुत्र मूलचन्द्र, उम्र करीब 23 वर्ष 3.राजीव कुमार पुत्र रामकरन, उम्र करीब 23 वर्ष समस्त निवासीगण मोहम्मदाबाद थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज को आज दिनांक 01.10.23 को उपरोक्त अभियोग से सम्बंधित चोरी का 01 डेस्कटॉप, 01 केबल, 01 सोलर पैनल व 01 सी0सी0टी0वी0 कैमरा (एक बोरी मे) के साथ थाना उतरांव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मोहम्मदाबाद से गिरफ्तार किया गया । 
    उल्लेखनीय है कि दिनांक 30.09.23 को उतरांव ग्राम पंचायत सचिवालय से कुछ अज्ञात चोरो द्वारा कम्पयूटर, केबिल व अन्य सामान चोरी किया गया था, जिस सम्बंध मे प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना उतरांव पर मु0अ0सं0-184/2023 धारा-457/380 भा0द0सं0 पंजीकृत है । उपरोक्त अभियोग के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 01.10.23 को उक्त अभियोग से सम्बंधित चोरी किये गये सामान के साथ उपरोक्त अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी/बरामदगी के पश्चात आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी । 

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

  1. चन्द्रजीत उर्फ मंगल पुत्र स्व0 अमृतलाल निवासी मोहम्मदाबाद थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज,उम्र करीब 24 वर्ष ।
  2. शैलेन्द्र कुमार पुत्र मूलचन्द्र निवासी मोहम्मदाबाद थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 23 वर्ष ।
  3. राजीव कुमार पुत्र रामकरन निवासी मोहम्मदाबाद थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 23 वर्ष ।

सम्बंधित अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0- 84/2023 धारा-457/380/411 भा0द0सं0 थाना उतराँव कमिश्नरेट प्रयागराज ।

अभियुक्त शैलेन्द्र कुमार उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0सं0-184/2023 धारा- 457/380/411 भा0द0सं0 थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  2. मु0अ0सं0-74/2019 धारा- 60 आबकारी अधिनियम थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज ।

बरामदगी का विवरण-
01 डेस्कटॉप, 01 केबल, 01 सोलर पैनल, 01 सी0सी0टी0वी0 कैमरा (एक बोरी मे)

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-

  1. उ0नि0 रामसुधार यादव, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  2. उ0नि0 रितेश चन्द्र उपाध्याय, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  3. हे0का0 राजीव कुमार, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  4. हे0का0 अमरनाथ यादव, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  5. का0 धनजी यादव, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  6. का0 राजीव सिंह राजावत, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
Share