20 फरवरी से होगा 27 कुंडीय सीताराम महायज्ञ अज्ञशाला तैयार भास्कर संवाददाता फतेहपुर

 

देव श्री रामकोमार मंदिर अजब धाम फतेहपुर में जै जै सरकार के वाषिंक महोत्सव के तहत 93वें एक मासीय श्री राम चरित मानस महायज्ञ के आयोजन की तैयारी चल रहा है छोटी सरकार के सानिध्य में आयोजित होने वाले इस आयोजन को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है इसके लिए एक विशाल अज्ञशाला तैयार की गई है वहीं बाहर से आने संतों के रूकने के लिए विश्राम भवन भी बनाए जा रहे हैं जिला दमोह अजब धाम में 20 फरवरी को होने वाले 27 कुंडीय सीताराम यज्ञ के लिए इस योजना में करीब तैयार की गई विशाल यज्ञ शाला इस आयोजना में करीब 1 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है जिसको लेकर एक हजार कार्यकर्ताओ की टीम तैयार की गई है जो पूरी व्यवस्थाएं संभालेगी इसके अलावा 20 फरवरी से 2 मार्च तक 27 कुंडी श्री सीताराम महायज्ञ होगा ।इस दौरान 20 फरवरी से 27 फरवरी तक राजेंद्र दास महाराज के मुखारबिंद से श्रीमदभागवत कथा का वाचन किया जाएगा वहीं 27 फरवरी से 3 मार्च तक स्वामी श्रवणानंद महाराज के मुखारबिंद से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होगा 2 मार्च को दोपहर 3:00 बजे से देर रत्रि तक लोक भजन होंगे

Share