स्वतंत्रता के दीवाने थे अमर बलिदानी — लवलेश सिंह
78वे स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कांशीराम आवास योजना के संकट मोचन पार्क पर महानगर प्रभारी दिब्यांग प्रकोष्ठ एवम लोकल लेबल तथा दिब्यांग बंधु कमेटी के सदस्य लवलेश सिंह ने ध्वजारोहण किया। सैकड़ो लोगो ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाया
। कार्यक्रम का शुभारंभ सक्षम के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कमलकांत जी ने दीप प्रज्वलन करके किया। मुख्य वक्ता के रूप में राष्टीय दिब्यांग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लवलेश सिंह ने कहा की आज हम जो स्वतंत्रता दिवस मना रहे है इसको प्राप्त करने के हजारों लोगो ने अपने आप को शहीद कर दिया, हमारे देश के पूर्वज स्वतंत्रता के दीवाने थे, कई वर्षो तक आजादी की जंग लड़ी गई तब 15अगस्त 1947 को भारत देश को आजादी मिली, हमारी बसुंधरा भारत माता स्वतंत्र हुई। इस कार्यक्रम में चौकी प्रभारी राजरूपपुर श्री शैलेन्द्र कुमार यादव को उनकी ईमानदारी एवम कर्तव्य निष्ठा के लिए मोमेंटो, बुके एवम शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। प्रयागम शिक्षा एवम समाज सेवा संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती रीना जायसवाल को गरीब बच्चो को निःशुल्क शिक्षा देने के लिए मोमेंटो, बुके ,प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, दिब्यांगों की निःस्वर्थ भाव से सेवा के लिए श्रीमती काजल देवी को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवम शाल देकर सम्मानित किया गया ,। कांशीराम गरीब आवास योजना के बच्चो ने सांस्कृतिक, एवम राष्ट्रभक्ति गीतों से सबका मनमोह लिया । कवि बिहारी लाल अम्बर एवम रायबरेली के कवि अभिजीत मिश्रा ने राष्ट्रभक्त गीतों में अपनी प्रस्तुति दी। बच्चो को पुरस्कार में बैग,कॉपी, पेन,एवम, धार्मिक किताब प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में सक्षम के सचिव श्री राजेश मिस्रा जी, वार्ड 54 के पार्षद श्री मिथलेश सिंह,पूर्व डिप्टी एस पी, श्री अशोक सिंह चौहान जी, पूर्व पार्षद श्री चंद्रभूषण सिंह, वरिष्ट दिव्यांग समाज सेवी श्री श्रीनारायण यादव जी,इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष श्री रघुनाथ दुवेदी जी, पूर्व कैप्टन आर एन सिंह, डाक्टर पुरुषोत्तम सिंह, पूर्व पार्षद महेंद्र कुमार, समाज सेविका राजकुमारी जी, समाज सेविका सावित्री सिंह, समाज सेविका रचना, हास्य कवि बिहारी लाल अंबर, कवि अभिजीत मिस्रा, समाज सेविका प्रियंगुमजरी रानी , रीना मौर्या,, दिब्यांग में भैरो लाल, अजय कुशवाहा, केदारनाथ,, माता प्रसाद, कुशल यादव, हरजीत पटेल, रामबाबू, लक्ष्मी, बलदेव, दिनेश पाल, सुनील यादव, रंजीता रीता , नबी अहमद, अमरनाथ, संतोष पाण्डेय एडवोकेट, भूपेंद्र मिश्रा एडवोकेट, धर्मेंद्र कुशवाहा, गुड़ी केसरवानी, बहादुर, उज्जवल शर्मा, दद्दा श्रीवस्तव आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन लवलेश सिंह अध्यक्ष कांशीराम आवास योजना एवम प्रयागाम शिक्षा एवम समाज सेवा संस्थान ने किया।