सावन : कलश यात्रा में शामिल हुए मंत्री बन्ना गुप्ता

जमशेदपुर (झारखंड)। सावन के चौथे सोमवारी पर मानगो पारडीह शिव शक्ति सेवा समिति के द्वारा पारडीह इन्द्र नारायण कॉलोनी स्थित शिव मंदिर से मानगो स्वणरेखा नदी और मानगो स्वर्णरेखा नदी से 500 महिलाओं के द्वारा कलश में जल भरकर पुनः शिव मंदिर पारडीह आकर भगवान शिव पर जलभिषेक के कार्यक्रम एवं मानगो श्री कृष्णा नगर, गोड़ बस्ती में श्री सार्वजनिक मनोकामना शिव एवं हनुमान मंदिर से 301 महिलाओं के द्वारा निकाली गई कलश यात्रा में स्वास्थ्य एवं खाद आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए।

इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि सावन मास में शिव की पूजा का विशेष महत्व है सच्चे मन से शिव की उपासना करने वाले भक्तों की भोले नाथ सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते है।

इस दौरान ईश्वर सिंह, राकेश दास, मनोज भगत, नितेश सिंह, तारक पॉल, अपुरबा पॉल, जीवनसिंह, बलवंत सिंह, चंदन सिंह, वीरेंद्र सिंह, बीके सिंह, मनोज पांडेय, राजेश चौधरी, गोलू मिश्रा, विनय कुमार, श्री हरि चौधरी, संतोष ठाकुर उपस्थित थे।

Share