सामूहिक योगाभ्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम राजकीय  आयुर्वेदिक चिकित्सालय, माघ मेला क्षेत्र, प्रयागराज  में आयोजित किए गए– अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल

28 जनवरी को प्रातःकाल  9 बजे सामूहिक योगाभ्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम राजकीय  आयुर्वेदिक चिकित्सालय, माघ मेला क्षेत्र, प्रयागराज  में आयोजित किए गए ,  योगाभ्यास  प्रशिक्षण कार्यक्रम  ज्ञान आरोग्य चैरिटेबल ट्रस्ट  एवम् श्री भीष्म देव अखिल भारतीय सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान  में आयोजित किया गया । जिसमें सूक्ष्म शरीर,  सूक्ष्म व्यायाम, स्थूल शरीर,  कारण  शरीर  , तत्व  दर्शन,  योग    दर्शन  के  साथ ही  नटराज आसन,  तांडव आसन, बद्ध  कोण आसान, वृक्षासन,  भ्रामरी   प्राणायाम , शीतकरी  प्राणायाम,  अनुलोम-विलोम  आदि का प्रशिक्षण  प्रशिक्षुओं को दिया गया । इस सुअवसर पर ज्ञान आरोग्य चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष, आचार्य कौशल किशोर मिश्र के मार्गदर्शन में  आरोग्यता के लिए  योगासन,        श्वास – प्रश्वास को व्यापक करने के लिए  स्वस्थ  हृदय के लिए    प्राणायाम,  मानसिक तनाव से मुक्ति के लिए स्वस्थ नागरिक के लिए  ध्यान का तकनीकी  प्रशिक्षण  आचार्य कौशल किशोर मिश्र के मार्गदर्शन में किया गया ।  इस कार्यक्रम में  राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय , माघ मेला क्षेत्र, प्रयागराज  के  सभी  कर्मचारी / अधिकारी  आदि  उपस्थित हुए ।

Share