वी क्लब ने महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की मांग कलेक्टर सोपा आवेदन पत्र
टीकमगढ़। शुक्रवार को वी क्लब अध्यक्ष एवं समस्त वी क्लब सदस्यों ने आज महिलाओं की सुविधा के लिए पिंक टॉयलेट की मांग करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यलय पहुचकर कलेक्टर को आवेदन दिया है इस दौरान वी क्लब अध्यक्ष ने कहा की महिलाओं के लिए सबसे बड़ी समस्या घर से बाहर निकलने पर सुरिक्षित टायलेट की होती है। इसके मार्केट के एसबीआई बैंक चौराहा पर महिलाओं की सुविधा को देखते हुए पिंक टायलेट होना बहुत जरूरी है शहर में बहुत सी पढ़ने वाली भी बच्चीया आती है। और दूर दूर गांवो से अपने निजी काम बैंक के काम बजार करने जैसे अन्य कामों के लिए आती है ऐसे में वह अपने आप को परेशानियों से घिरा हुआ देखती है जिसको लेकर उन्होंने अपने वी क्लब सदस्यों के साथ मिलकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और महिलाओं के हित की मांग करते हुए पिंक टॉयलेट की मांग की है। इस दौरान जिला अध्यक्ष सुश्री रुचि राजा परमार, सचिव रश्मि निरंजन, उपाध्यक्ष विभा श्रीवास्तव बंदना साहू सहित अनेको वी क्लब के सदस्य मौजूद रहे।