वार्ड नंबर 21 के लोगों को मिला पानी,
वार्ड नंबर 21 मे पानी कि लाईन लगभग 500 लोगों को पानी कि ब्यबस्था हुई यानी की 100 से अधिक परिवार 20 साल कि परेशानी से निजात मिली वार्ड पार्षद अभिषेक खरे रानू ने बताया कि
कलेक्टर के आदेश पर नगर पालिका ने किया काम लगभग 1.5 किलोमीटर कि गलियों मे हुआ पानी सप्लाई शुरू ,खेत मलिक रवि रावत ने अपने वोर को पार्षद के आग्रह पर निशुल्क उपलब्ध करया वहीं वार्ड वासियों ने भी धन्यवाद दिया की उन्हें लम्बे समय उन्हें पानी की समस्या निजात मिली है
Share