मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता कौशल कुमार गौतम की रिपोर्ट।
जनपद उन्नाव के अंतर्गत आने वाले विकास खण्ड सिकन्दरपुर- कर्ण के ग्राम हैवतपुर स्थिति उच्च प्राथमिक विद्यालय ‘कम्पोजिट’ मे पढ़ने वाली छात्रा ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परिक्षा मे सम्पूर्ण जनपद में 36 वां स्थान प्राप्त किया है योगिता की प्रधान शिक्षका श्रीमती सावित्री देवी ने बताया कि योगिता एक बहुत ही होनहार विधार्थी है। वहहर परिक्षा मे प्रथम स्थान से उत्तीर्ण होती है। योगिता बहुत ही मध्यम परिवार की बेटी है योगिता के पिता मनोज कुमार निवासी गजिया खेड़ा मजदूरी करते और माता जी भी प्राइवेट नौकरी करती है। मानवाधिकार मीडिया के उन्नाव ब्यूरो चीफ श्री सुधीर व मानवाधिकार मीडिया की सम्पूर्ण टीम बेटी योगिता के उज्जवल भविष्य की कामना करती है।