मानवाधिकार मीडिया
पुरवा उन्नाव।दंबग द्वारा खेत मे लगे यूकेलिप्टस पेड़ हसिया से काटकर फेक देने पर पीड़ित के विरोध करने पर लड़ाई झगड़े पर अमादा हो गया।पीड़ित ने जिसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की है।
पुरवा कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम बनिगॉव निवासी प्रेम चंद्र पुत्र स्व० महावीर जो पेशे से वकील है।वह पुरवा तहसील में वकालत करता है पीड़ित पुरवा कोतवाल को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरी भूमि संख्या 169 में यूकेलिप्टस के पेड़ लगे है। मेरे गॉव का ही छोटे लाल पुत्र देवीदीन व रोशन पुत्र छोटे लाल ने चोरी से यूकेलिप्टस के पांच पेड़ हसिया से काटकर फेक दिया।पीड़ित 14 अगस्त को जब सुबह अपने खेत की देख रेख करने गया तो देखा कि यूकेलिप्टस के पांच पेड़ कटे पड़े थे। जब उक्त व्यक्ति से पूछा कि ये पेड़ क्यो काटा तो वह लड़ाई झगड़ा में अमादा हो गया। पीड़ित ने उक्त व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह बाबा का भेष बदलकर खेतो में कुटिया बनाकर रहता है। ठगी का कार्य भी करता है।मादक पदार्थ को बेचता है। और नव युवकों को कुटिया में बुलाकर गांजा पिलाकर युवकों से जघन्य अपराध करवाता है। वही बाबा का पुत्र रोशन लाल एक चोरी की मोटरसाइकिल लेकर बेधड़क घूम रहा था ग्रामीणों ने जब गाड़ी के कागजात पूछे तो बताया कि मुझे कागज की जरूरत नही है अधिक चर्चा होने पर कुटिया के पास चोरी की मोटर साइकिल खड़ा कर लावारिस की सूचना दी।सूचना पर पहुँची पुलिस ने गाड़ी को लेकर कोतवाली में जमा कर दी। इस तरह की आपराधिक घटनाओ को बेधड़क लगातार अंजाम दे रहे है।पीड़ित ने कोतवाल कुँवर बहादुर सिंह को उक्त आरोपियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।