रांची (झारखंड)। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर, ग्रामीण विकास मंत्री श्री आलमगीर आलम, विधायक श्रीमती दीपिका पांडेय और सुश्री अम्बा प्रसाद ने मुलाकात की।
इस मौके पर राज्य के विकास और जनहित से जुड़े मुद्दों तथा विषयों पर चर्चा हुई। वहीं, कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और उसकी प्रगति को लेकर भी बातचीत हुई। इसके साथ राज्य स्थापना दिवस को लेकर आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियों पर भी विचार विमर्श हुआ।
Share