रांची (झारखंड)। मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में कोलेबिरा विधायक श्री नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री को उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से सिमडेगा जिले में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल नल योजना के क्रियान्वयन में गड़बड़ी की जांच किए जाने तथा वंचित परिवारों को जल जीवन मिशन योजना से जोड़ने का आग्रह किया है।
मौके पर मुख्यमंत्री ने मामले की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा यथोचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन उन्हें दिया है।
Share