मा0 मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 द्वारा आंगनबाड़ी सहायिका से आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर आनलाइन वैकेन्सी मैनेजमेंट पोर्टल की पारदर्शी प्रक्रिया के तहत प्रतिचयनित/नवप्रोन्नत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र का वितरण लखनऊ से किया गया– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

आज दिनांक 28.02.2024 को मा0 मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 द्वारा आंगनबाड़ी सहायिका से आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर आनलाइन वैकेन्सी मैनेजमेंट पोर्टल की पारदर्शी प्रक्रिया के तहत प्रतिचयनित/नवप्रोन्नत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र का वितरण लखनऊ से किया गया– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

जिसका सजीव प्रसारण प्रत्येक जनपद में दिखाते हुए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जनपद की नवप्रोन्नत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। उक्तानुक्रम में कलेक्ट्रेट स्थित, संगम सभागार, प्रयागराज में मा0 सांसद, फूलपुर श्रीमती केसरी देवी पटेल, मा0 विधान परिषद सदस्य श्री सुरेन्द्र चौधरी जी द्वारा जनपद प्रयागराज की 93 नवप्रोन्नत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया एवं उन्हें आशीर्वचन के साथ ही नवीन पद पर पूर्ण मनोयोग एवं दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ कार्य किए जाने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री दिनेश सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी (पोषण समिति) एवं समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 सांसद श्रीमती केसरी देवी पटेल के द्वारा दीपप्रज्जवलन के साथ किया गया। अन्त में श्री दिनेश सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रयागराज के द्वारा समस्त आगन्तुकों/प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया गया।

Share