*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*महिला थाना पुलिस टीम द्वारा आपसी मनमुटाव दुर कर पति-पत्नी के 07 बिछड़े परिवार को मिलाया गया!*
जनपद बस्ती के पति-पत्नी के 07 जोड़ों के बीच विभिन्न कारणों से चल रहे पारिवारिक मनमुटाव के चलते इनके आपसी रिश्ते पिछले कई महीनों से खराब चल रहे थे। अभी तक दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ नहीं रहना चाहते थे । आज दिनांक 29.08.2023 को सभी जोडों के दोनों पक्षों को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना श्रीमती भाग्यवती पांडेय व महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त म0का0 श्यामा पाठक, म0का0 आशा गोंड, म0का0 सुमन सिंह तथा मoकाo ऋचा सिंह की कोशिशों और समझाने बुझाने पर दोनों पक्ष एक साथ रहने को तैयार हो गए। सुलहनामा लिखवा कर सभी जोड़ों को महिला थाने से राज़ी-खुशी विदा किया गया ।