भूख मुक्त भारत अभियान
पीडब्ल्यूएस राष्ट्रीय मानवाधिकार टीम ने जरूरतमंदों में कराया भोजन प्रसाद वितरण
— विशेष सेवा कार्य सप्ताह।
प्रयागराज। एनजीओ पीडब्ल्यूएस एवम राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो ने अपने विशेष सेवा कार्य सप्ताह के अंतर्गत तीर्थराज प्रयागराज में संगम तट पर बंधवा वाले बड़े लेटे हनुमान मंदिर के सामने भईया जी का दाल भात परिवार अन्न क्षेत्र में जरूरतमंदों में भोजन प्रसाद वितरण कराया।
जानकारी के अनुसार मां काली शक्ति साधना केंद्र की अद्वितीय अवधारणा भईया जी का दाल भात परिवार अपने भूख मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विगत 5 वर्षों से प्रतिदिन शाम 5 बजे से तीर्थराज प्रयागराज के संगम तट पर बंधवा वाले बड़े लेटे हनुमान मंदिर के सामने नियमित भोजन प्रसाद वितरण कराता है। पीडब्ल्यूएस राष्ट्रीय मानवाधिकार टीम द्वारा श्री हनुमान चालीसा, पूजन, आरती, गौमाता जी को भोग लगाने के उपरांत भोजन प्रसाद वितरण कराया गया। इस अवसर पर पंडित दशरथ पाण्डेय, गंगा प्रसाद पाण्डेय, सुशील पाण्डेय, रमेश, आर के पाण्डेय एडवोकेट, दिलीप मिश्रा, सुजीत साहू, विजय प्रकाश शर्मा,चंदन कुमार, रवि शंकर यादव, विजय शर्मा, ज्ञानेश्वर शर्मा, श्रीमती मीना , ज्ञानेश्वर शर्मा, श्रीमती प्रीति सागर, विपिन कुमार, विनोद कुमार, दीपतेंदु अनुराग यादव आदि दर्जनों विशिष्ट समाजसेवी उपस्थित रहे।