बिहार के जमुई से शक्ति प्रसाद शर्मा के खास रिपोर्ट।जमुई से ब्यूरो रिपोर्ट / झाझा से चलकर आसनसोल के कजरा ग्राम में पहुंचे किशोर कुमार विश्वकर्मा डिफेंडर्स आफ इंटरनेशनल ह्यूमन राइट काउंसिल के अध्यक्ष डॉक्टर जी के सो से एक पाल सिरकट किया बताया जाता है कि डॉक्टर डीके साहब के द्वारा मानव अधिकार हनन के करीब पाठ के बारे में जानकारी कुमार विश्वकर्मा को दिया तथा डॉक्टर डीके साहब अपने साथ लिहाजा में कहा गुंडा माफिया एवं बहु माफिया बालू माफिया दारू माफिया के विरोध में आप आवाज उठा सकते हैं तथा जोरदार माफिया के ऊपर प्रहार करते हुए कहा कि मानव अधिकार को हनन नहीं करने दिया जाएगा वहीं दूसरी ओर बिहार के जमुई जिले के झाझा प्रखंड के अंतर्गत गांव से चलकर लगभग 200 किलोमीटर ट्रेन की सफर करते हुए पश्चिम बंगाल की कजरा ग्राम में पहुंचकर डॉक्टर डी के साहब जी को साथ कुछ सि रकात किया।

Share