बस्ती पहुंचे प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने जागेश्वर नाथ धाम तिलकपुर में स्वच्छता को लेकर की साफ सफाई!

शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट

बस्ती पहुंचे प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने जागेश्वर नाथ धाम तिलकपुर में स्वच्छता को लेकर की साफ सफाई!

बस्ती। बस्ती पहुंचे प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने बस्ती स्थित जागेश्वर नाथ धाम में पहुंच कर 14 जनवरी से 21 जनवरी तक चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के क्रम में बाबा जागेश्वर नाथ धाम में स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम का शुभारंभ किया।शुभारंभ के दौरान उन्होंने हर किसी से स्वच्छता अपनाने की बात कहते हुए कहा कि जितनी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की है उससे ज्यादा जिम्मेदार नागरिकों की भी स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की जिम्मेदारी होती है।उन्होंने कहा कि सभी जागरूक लोग अपने आसपास तथा क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें जिससे स्वच्छ भारत अभियान का मिशन सफल हो सके। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि गंदगी की वजह से आए दिन लोगों को बीमारियां भी बढ़ती रहती हैं।जिसको ध्यान में रखते हुए सभी अपने आवश्यक कार्य के साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि हर उस जिम्मेदार व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी के तहत स्वच्छता को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है साथ ही उन्होंने कहा कि आम नागरिकों का इसमें योगदान होना चाहिए। जिससे स्वच्छता अपना कर हम निरोग मुक्त देश को प्रधानमंत्री के सपने को साकार कर सके। हर्रेया विधायक अजय सिंह बीजेपी जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र,CDO जयदेव सी एस,SDM हर्रेया विनोद कुमार पांडे,क्षेत्राधिकार शेषमणि उपाध्याय,DPRO रतन कुमार,गजेंद्र मणि त्रिपाठी, गायघाट नगर पंचायत अध्यक्ष बालकृष्ण त्रिपाठी,कप्तानगंज मंडल अध्यक्ष गौरव मणि त्रिपाठी,मोहन मोदनवाल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भोला निषाद, ADO पंचायत सहज राम,अनीता अग्रहरी, जनप्रतिनिधि गण एवं जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Share