पैकोलिया मुस्लिम में किया गया वृक्षारोपण:पर्यावरण जागरूकता का दिया गया संदेश, लोगों ने लगाए वृक्ष!

शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट

पैकोलिया मुस्लिम में किया गया वृक्षारोपण:पर्यावरण जागरूकता का दिया गया संदेश, लोगों ने लगाए वृक्ष!

बस्ती:- विकास खंड गौर स्थित पैकोलिया मुस्लिम में शुक्रवार को पौधरोपण किया गया लोगो ने विभिन्न प्रजाति के एक दर्जन से अधिक पौधे लगाए पौधों का रोपण किया साथ ही साथ समाज के सभी वर्ग के सदस्यों से पर्यावरण संरक्षण को लेकर अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील किया इकबाल खान ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखना हम सभी का दायित्व है इस दायित्व का निर्वहन समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों को करना अनिवार्य है मुजीब खान ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण बहुत ही आवश्यक है क्योंकि जीवनदायनी ऑक्सीजन का एकमात्र स्त्रोत वृक्ष ही हैं पूर्व प्रधान अब्दुल मलिक ने कहा मानव जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है यदि वृक्ष नहीं रहेंगे तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जाएगा उन्होंने कहा कि जीवन की दृष्टि से पर्यावरण मानव के लिए सर्वोच्च जरुरत है जल, जंगल और जमीन तीनों उसके प्रमुख आधार है पर्यावरण पूरी तरह प्रदूषित हो चुका है। इस दिशा में समाज और सरकार को स्वच्छता और वृक्षारोपण को एक जनान्दोलन बनाने की तरफ सोचना होगा, जिसके लिए समाज की सहभागिता होना पहली और आवश्यक शर्त है, इस अवसर पर हफीज खान, सईदुर्रहमान, शमीम, अनीस आफताब मोइद, विशाल सिंह और इसहाक आदि मौजूद रहे!

Share