हटा से पुष्पेन्द्र रैकवार कि रिपोर्ट
- दमोह. आज सुबह शहर के सुभाष कॉलोनी में कचरा वाहन में सुभाष कॉलोनी निवासी मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने तोड़फोड़ कर दी थी, जहां नगर पालिका सफाई संबंधित अधिकारी और कर्मचारी जबलपुर नाका चौकी शिकायत करने पहुंचे थे,
- जहां पुलिस ने पता किया तो पता चला कि मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने नगर पालिका वाहन पर पत्थर मार कर कांच तोड़ा है, जहां पुलिस ने तत्काल विक्षिप्त परसोत्तम के माता-पिता को बुला कर पूछा तो उन्होंने बताया कि वह तो विक्षिप्त है,
- हम कांच नया डलवाए दे रहे हैं, जहां मानसिक रूप से डिस्टर्ब के पिता ने नगर पालिका वाहन में न्यू कांच डलवाया,
- इस दौरान वाहन प्रभारी अभिषेक शुक्ला,नगर विकास समिति से मोंटी रायकवार,राकेश घेचरे, प्रेम परोचे, विनय करोसिया,
- मनीष करोसिया और भी कर्मचारी मौजूद रहे.
Share