देश सहित नगर पंचायत बृजमनगंज हुआ भगवामय, जगह जगह बनाए जा रहे हैं तोरण द्वार

नगर पंचायत बृजमनगंज में रामलाला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कार्यक्रम को देखते हुए 21जनवरी को भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने बताया शोभा यात्रा को देखते हुए नगर को भगवामय किया जा रहा है।नगर के साथ ही सभी छोटे बड़े मंदिरों की साफ सफाई करा कर सजाया जा रहा है।
इसी क्रम में नगर के सभी वार्डो में घर घर जाकर लोगो शोभा यात्रा में शामिल होने की अपील की जा रही।नगर के सभी विद्यालय में जाकर शोभा यात्रा में शामिल होने की अपील किया गया है।इस दौरान प्रबंध आशीष जयवाल,राजू जायसवाल, मंटू मणि त्रिपाठी,सभासद झिनक विस्कर्मा,जेपी गौड़,रवि यादव,अनूप चौरसिया,मनोज जायसवाल,धर्मेंद्र चौरसिया, परदुमन सिंह,जितेंद्र कुमार,काजू कनौजिया,सनी यादव सहित गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

Share