मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरी एवं क्षेत्राधिकारी महोदया नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा युवक पर हमला कर गंभीर चोट पहुंचाने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण- प्रार्थी कन्हईया लाल पुत्र रमेश नि० दुलियाखेडा, मराजेपुर, थाना कोतवाली सदर उन्नाव द्वारा थाना कोतवाली सदर पर तहरीरी सूचना दी गई कि घटना दिनांक 16.04.23 समय 12 बजे दिन मे जब प्रार्थी का पुत्र शोरभ उम्र 14 वर्ष बाबा रमेश के साथ ग्राम बुद्धीखेडा स्थिति चक्की कारखाना पर लाही/सरसों की पेराई के लिए गया था | कारखाना मालिक शिवकान्त पुत्र बृजपाल नि० बुद्धीखेडा ने प्रार्थी के पुत्र से जबरन लाही की खरी बोरी में भरने को दबाव बनाने लगा | जब शोरभ ने मना किया तब उस शिवकान्त ने मेरे पुत्र को जोर से लात मारी जिससे शोरभ चल रहे कारखाने में गिर गया ओर दाहिना हाथ बेलन में घुस गया और बांह पर से कट गया | प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली सदर पर मु0अ0सं0 519/23 धारा 323/504/326 भादवि0 पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 28.05.2024 को थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त शिवाकान्त पुत्र बृजपाल पासी निवासी बुद्धिखेडा थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव को अभियुक्त के घर बुद्धिखेडा से गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्त-
शिवाकान्त पुत्र बृजपाल पासी निवासी बुद्धिखेडा थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव उम्र करीब 54 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 श्री राजेंद्र सिंह थाना कोतवाली सदर उन्नाव
का0 वसीम अली थाना कोतवाली सदर उन्नाव
का0 नासिर खान थाना कोतवाली सदर उन्नाव