दिनांक 21.04.2024थाना कोतवाली सदर, जनपद उन्नाव CEIR पोर्टल के माध्यम से खोये हुए 04 मोबाइल खोजकर मोबाइल धारकों को किये गये वापस।

मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता दिलीप वर्मा की रिपोर्ट।

दिनांक 18.01.2024 को आवेदक नितिन कुमार नि0 कुन्दन रोड थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव व मुकेश कुमार श्रीवास्तव नि0 हरियांव जनपद भदोही, दिनांक 24.02.2024 को विमल कुमार नि0 ग्राम परमनी पोस्ट व थाना माखी जनपद उन्नाव व दिनांक 15.03.2023 को रज्जन लाल नि0 कल्याणी देवी थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव के द्वारा भारत सरकार दूरसंचार विभाग द्वारा जारी पोर्टल CEIR पर मोबाइल खोने की शिकायत दर्ज करायी गयी । जिस पर थाना कोतवाली पर नियुक्त कम्प्यूटर आपरेटर नीरज कुमार मय टीम द्वारा आवेदको के मोबाइल क्रमशः सैमसंग A23, वीवो Y16, रेडमी नोट 11 व ओप्पो 5g 7z (कीमती करीब- 80,000/- रु0) को सकुशल बरामद करते हुए आवेदको को सुपुर्द किया गया ।

बरामदगीः- 04 एन्ड्रायड मोबाइल फोन कीमत करीब 80,000/- रुपये

कार्यवाही करने वाली टीमः-

  1. प्र0नि0 श्री प्रमोद कुमार मिश्र थाना कोतवाली सदर उन्नाव
  2. कम्प्यूटर आपरेटर नीरज कुमार (CCTNS)
  3. का0 प्रशान्त बालियान (CCTNS)
Share