*शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट*
*थाना मुण्डेरवा पुलिस द्वारा चोरी में वांछित दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार!*
थानाध्यक्ष मुण्डेरवा मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-93/2024 धारा-380/411 IPC में वांछित अभियुक्तों को आज दिनांक 18.04.2024 को समय 14.40 बजे रेलवे स्टेशन मुण्डेरवा रेवले क्रासिंग से गिरफ्तार कर, आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा0 न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. बैजनाथ पुत्र चौथी निवासी हल्लौर नगरा थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती
2. शर्मिला पत्नी बैजनाथ निवासी हल्लौर नगरा थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती
*बरामदगी –*
1. दो चंवर टूटा हुआ
2. एक कटोरी सफेद धातु वजन 264 ग्राम
3. एक अदद की-पैड मोबाइल
4. एक अदद पीतल का घण्टा वजन 640 ग्राम
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. थानाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती
2. वरि0उ0नि0 कन्हैया पाण्डेय थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती ।
3. हे0का0 राकेश कुमार थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती ।
4. हे0का0 विनोद कुमार थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती
5. म0का0 शिमला मौर्या थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती