किसान दिवस एवं शक्ति साधना के उपलक्ष्य में संपन्न हुआ
बटियागढ़ ब्यूरो- रिपोर्ट केशरी लोधी
“
*बटियागढ* ब्लाक अंतर्गत ग्राम पिपरौधा सकतपुर में भव्यता पूर्वक संपन्न हुआ 5 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ बता दें कि पिपरौधा निवासी श्री धीर सींग जी के घर आंगन में यह आयोजन किया गया जिसमें संगठन सदस्यों सहित ग्राम वासियों की उपस्थिति रही एवं संगठन सदस्यों द्वारा एवं संगठन वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा किसानों को एकत्रित कर पौधे देकर सम्मानित किया एवं संगठन की विचारधारा से अवगत कराया गया टीम प्रमुख श्री रघुवीर सिंह जी आयोजन में भगवती मानव कल्याण संगठन के नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्ष प्रीतम सिंह जी सहित श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही एवं उपस्थित मां भक्तों ने लिया मां भगवती व गुरुवर श्री जी का आशीर्वाद दर्जनों लोगों ने अपने गले में रक्षा कवच डाला लिया नशा मुक्त जीवन जीने का संकल्प