थाना गौर पुलिस द्वारा दुष्कर्म से संबंधित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया!

शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट

थाना गौर पुलिस द्वारा दुष्कर्म से संबंधित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया!

थाना गौर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0संज 80/24 धारा 363,366,376(3)आईपीसी व धारा 5/6 पॉक्सो एक्ट,3(2)5, 3(2)5ए SC/ST से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों 1.गोपाल पुत्र घिराऊ 2. गबिल्ले उर्फ प्रदीप पुत्र लालता गुप्ता 3. प्रदीप राजभर पुत्र संतराम राजभर निवासीगण ग्राम बभनगंवा खुर्द थाना गौर जनपद बस्ती को बेलहिया चौराहे से आज दिनांक समय 11.40 बजे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया तथा वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तों को माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
1-गोपाल पुत्र घिराऊ उम्र 26 वर्ष निवासी बभनगंवा खुर्द थाना गौर जनपद बस्ती।
2-गबिल्ले उर्फ प्रदीप पुत्र लालता गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी बभनगंवा खुर्द थाना गौर जनपद बस्ती।
3-प्रदीप राजभर पुत्र संतराम राजभर उम्र 25 वर्ष निवासी बभनगंवा खुर्द थाना गौर जनपद बस्ती।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1~उ0नि0 रेवती रमण यादव थाना गौर जनपद बस्ती।
2~हे0का0 धीरज यादव थाना गौर जनपद बस्ती।
3~का0 मुंगेरी लाल थाना गौर जनपद बस्ती।

Share